बजट स्मार्टफोन की रेंज में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए57 चीन में लांच किया है. यह 2 कलर वेरिएंट रोज़ गोल्ड और गोल्ड उपलब्ध होगा. इसके कीमत की बात करे तो यह 1,599 सीएनवाई यानी कि करीब 16,000 रुपए में लॉन्च हुआ है. 12 दिसंबर से यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन में ऑक्टा कोर 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC प्रोसेसर दिया है. इसमें अड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफ़िक्स के लिए दिया गया है. फोन की रैम 3जीबी की है, 5.2 इंच एचडी एलसीडी डिस्प्ले है जो कि 2.5 डी कर्व ग्लास के साथ आती है. 4जी LTE सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर से लेस है. यह फोन एंड्रायड के 6.0 मार्शमेलो वर्जन पर काम करता है, इसके साथ फोन में ओप्पो की कलर ओएस 3.0 स्किन दी गई है. स्मार्टफोन का रियर कैमरा एलईडी फ़्लैश मोड्यूल, 13 मेगापिक्सल शूटर है. इसकी खास बात है कि यह इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले फ़ोन की फ़्लैश सेल आज से शुरू कूलपैड लांच करेगा 2 नए स्मार्टफोन्स जाने क्या होंगे फीचर्स