स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने अपने शानदार स्मार्टफोन OPPO R15 के NEBULA स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने फ़ोन को आधिकारिक रूप में पेश किया हैं. बता दे कि इससे पूर्व में oppo ने इस स्मार्टफोन को hot red, star purple, snow white, dream mirror red, ceramic black और dream purple सहित कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा था. हाल ही में लॉन्च किए गए OPPO R15 Nebula स्पेशल एडिशन को oppo द्वारा यूनिक रेड और ब्लू ड्यूल कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक़, इसका बैक पार्ट ब्लू जबकि फ्रंट पार्ट लाल कलर के ऑप्शन के साथ होगा. खबरों की माने तो स्मार्टफोन की कीमत यथावत रहेंगी. कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं. बता दे कि इससे पहले 19 मार्च को OPPO R15 का ऑरिजनल डिवाइस लॉन्च किया गया था. जानिए इसके फीचर्स के बारे में.... - इसमें 6.28 इंच की सुपर-V डिस्प्ले हैं. - oppo R15 में 20-मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट पर दिया गया है जो कि 3-एचडीआर हार्डवेयर रियल-टाइम क्लासिफिकेशन एक्सपोज़र तकनीक के अंतर्गत आता हैं. - इस फ़ोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज प्रदान की गई है. - इसमें ड्यूल रियर कैमरा का विकल्प भी मौजूद हैं. जिसमे 16-मेगापिक्सल (f/1.7 अपर्चर) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) सेंसर उपलब्ध हैं. - इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3450mAh हैं. फेसबुक पर यूजर्स को मिल सकता है 'सेंड इन व्हाट्सएप' फीचर One Plus 6 को टक्कर देने लांच हुए Honor के नए बजट फ़ोन कम हुई शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत