स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने आज चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन OPPO Reno Ace और OPPO K5 को लॉन्च किया है. जहां OPPO K5 बजट रेंज डिवाइस है, वहीं OPPO Reno Ace कंपनी का प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन है और इसका सबसे खास फीचर 65W SuperVOOC Flash Charge सपोर्ट है. जो कि केवल 26 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है. फिलहाल कंपनी ने अन्य बाजारों में इन फोन्स के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही OPPO Reno Ace भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से राफेल विमान पर सियासी बयानबाजी हुई और गर्म, इस लड़ाई में कूदे शरद पवार, फिर कहा कुछ ऐसा अगर बात करें OPPO Reno Ace की कीमत तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 8GB रैम + 128GB मॉडल की कीमत RMB 3,199 लगभग Rs 31,000 है. जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,399 करीब Rs 33,000 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत MB 3,799 लगभग Rs 37,999 है. इसके साथ ही कंपनी ने एक introductory offer भी पेश किया है जिसके तहत Reno Ace के बेस वेरिएंट को RMB 2,999 करीब Rs 30,000 में और 8GB रैम + 256GB वेरिएंट को RMB 3,199 लगभग Rs 32,000 में खरीद सकते हैं. Women Boxing Championship: मंजू रानी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह इसके अलावा कंपनी ने OPPO K5 को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें एंट्री लेव वेरिएंट में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत RMB 1,899 लगभग Rs 18,000 है. जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,099 लगभग Rs 20,000 है.वहीं 8GB रैम + 256GB मॉडल 2,499 लगभग Rs 24,000 में उपलब्ध होगा. जिसे चीन में 17 अक्टूबर से सेल में प्रदर्शित किया जाएगा. नीता अंबानी ने भारत के युवाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर कही यह बात कर्नाटक के इस दिग्गज शख्स के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, कहा- सर्च करने दें मुझे कोई परेशानी नहीं Denmark Open: इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने वीजा के लिए सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार