लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार जारी है। इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोनभद्र के बाद गाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया। भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए मनोज सिन्हा और कृष्णानंद राय का जिक्र कर पीएम मोदी ने जनता से अपना नाता जोड़ा। RTI मैदान में आयोजित की गई रैली में पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा प्रदान करेगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी मुंहतोड़ जवाब देगा। ये घोर परिवारवादी, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से दूर रखा। गाजीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों के राज में माफिया और बाहुबली यहां की पहचान बन गए थे। यहां की पहचान बदलने वालों को सजा देने का दिन आ गया है। ऐसे लोगों को माफ नहीं करना है। आपको वोट देकर ऐसे लोगों को सजा देनी है। Koo App हमने गाजीपुर को काशी से जोड़ने के लिए हाइवे का निर्माण भी कराया है। गाजीपुर को बलिया, आजमगढ़ और बक्सर से जोड़ने के लिए भी ऐसा ही काम चल रहा है: आदरणीय प्रधानमंत्री जी View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 2 Mar 2022 पीएम मोदी ने आगे कहा कि परिवारवादियों के शासन में क्या कुछ नहीं हुआ था। इन घोर परिवारवादियों ने हमारे दलित भाई बहनों की बस्तियां जला डाली थी। पीएम मोदी ने कहा कि गाजीपुर की जनता, वो दौर भी नहीं भूली है, जब हमारे एक होनहार साथी कृष्णानंद राय को गोलियों से भून दिया गया था। दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के शासन में जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है। ममता से अलग होने के बाद KCR के करीब आए प्रशांत किशोर, जानिए क्या है प्लान हनी ट्रैप का शिकार हुए विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेता, जानिए पूरा मामला सत्ता पाने के लिए TRS ने की प्रशांत किशोर को 500 करोड़ देने की पेशकश: कांग्रेस