President के चुनाव को लेकर एकजुट हो रहा विपक्ष, धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार की दरकार

नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और अन्य सहयोगी दल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार पर चिंतन करने में व्यस्त है तो दूसरी ओर विप क्षी दल अपनी कैंपेनिंग को लेकर व्यस्त हो गए है। गौरतलब है कि आगामी जुलाई माह में भारत को नया राष्ट्रपति मिलने की संभावना है। ऐसे में विपक्षी दल आपसी सहमति से उम्मीदवार को मैदान में लाने पर चर्चा कर रहे हैं।

इसके लिए तटस्थ दलों पर फोकस किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 20 हजार मत दिए जाने हैं। ऐसे में विपक्ष प्रयासरत है। कांग्रेस समेत प्रमुख दल अन्य दलों बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति, टीआरएस, वाईएसआर, बीजेडी आदि पर फोकस कर रही है। सूत्रों द्वारा कहा गया कि सभी दल इस बात पर प्रमुखता से चर्चा कर रहे हैं कि एक धर्मनिरपेक्ष प्रत्याशी मैदानमें हो।

बीजेडी विधायक सत्पथी भाजपा के विरोध में हैं। राष्ट्रपति चुनावों के सवाल पर नवीन पटनायक ने कहा कि पिछली बार उन्होंने पूर्व लोकसभा स्पीकर पी संगमा के नाम का प्रस्ताव दिया था। वे बीजेडी उम्मीदवार थीं। इस बार के चुनावों के लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है।इस मामले में सीताराम येचुरी कांग्रेस,डीएमके से चर्चा करेंगे। सीनियर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सीपीआई मुखिया एस सुदाकर रेड्डी टीआरएस नेता के केशव राव से भी संपर्क कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने की 17 नए नामो की घोषणा

क्या अपने PM को चूडियां भेजेंगी स्मृति ईरानी : कपिल सिब्बल

PM मोदी ने की जम्मू कश्मीर के हालात सुधारने की पहल

 

Related News