'अब नहीं चलेगा विपक्ष का फर्जी नैरेटिव', महाराष्ट्र चुनाव पर बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सोमवार को एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस के चलते उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव, राज्य की राजनीति और महाराष्ट्र के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में चर्चा की. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा सरकार में तीन दल सम्मिलित हैं, किन्तु विपक्ष के निशाने पर वही क्यों रहते हैं तो उन्होंने कहा, 'हमारे विपक्षी दलों के पास 50 वर्षों के अनुभव वाले नेता हैं. वे जानते हैं कि महायुति का सेंटर ऑफ पावर कहां है. वे जानते हैं कि किसे निशाना बनाना है.'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैंने उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी. उस वक़्त कांग्रेस एवं शरद पवार की NCP ने यूबीटी से अधिक मुझ पर निशाना साधा. वे जानते हैं कि तीनों पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी के पास अधिक ताकत है.' लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, 'हमने उन चीजों को ठीक कर दिया है जो लोगों को परेशान कर रही थीं. विधानसभा चुनाव में जो चीजें चुनौती बन सकती थीं, हमने उन्हें ठीक कर लिया है. इसलिए, हम लोकसभा के पश्चात् विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे, यदि विपक्ष यह मान रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव वाले मुद्दे ही काम करेंगे, तो ऐसा नहीं होगा.'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, 'लोकसभा का विश्लेषण करें तो 12 सीटें ऐसी हैं जहां कुछ अलग पैटर्न दिखता है. विधानसभा में यह देखने को नहीं मिलेगा. हमारे पास जो वोट थे, उनमें से शिवसेना एवं NCP को कुछ सीटें जीतने की उम्मीद थी. किन्तु, दूसरी तरफ हमारे विपक्ष को फर्जी नैरेटिव का फायदा प्राप्त हुआ.' देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'अजित पवार की NCP को वोट जाना सबसे मुश्किल था. किन्तु अब विधानसभा में ऐसा नहीं होगा. हम जितने वोट शिवसेना को ट्रांसफर कर पाते थे, उतने वोट हम लोकसभा के चलते अजित पवार की NCP को ट्रांसफर नहीं कर पाए.' 

1947 के बाद बनी ये फ़िल्में जीत लेगी आपका दिल

हुड़दंगियों के आतंक के बाद अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतरे हिन्दू

वायुसेना में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

Related News