संतरा एक खट्टा-मीठा फल होता है.ये हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो हमारी सेहत के साथ साथ हमारी ब्यूटी को बढ़ाने में भी हमारी मदद करता है.और संतरे से भी ज़्यादा संतरे का रस हमारी ब्यूटी के लिए फायदेमंद होता है. 1-संतरे के रस में साइट्रिक एसिड की भरपूर मात्रा मौजूद होती है.चेहरे से पिम्पल्स को दूर करने में सहायता करती है.अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या है तो थोड़े से संतरे के रस को लगाकर हलके हाथो से रगड़ें, जब ये सूख जाये तो अपने चेहरे को धोलें,अगर आप रोज संतरे का रस का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करती है तो कुछ ही दिनों में पिम्पल्स की समस्या दूर हो जाएगी, 2-अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए संतरे के छिलकों को पीसकर दही या दूध के साथ मिलाकर अपनी स्किन पर लगाए.और सूख जाने पर धो दे.नियमित रूप से इस पैक को स्किन पर लगाने से स्किन से जुडी कई परेशानियां दूर हो जाती है. 3-अगर आपकी स्किन के पोर्स खुले हुए है तो इन्हे बंद करने के लिए इन पर संतरे का जूस लगाए,संतरे के जूस को स्किन पर लगाने से खुले हुए पोर्स बंद हो जाते है.साथ ही आपकी स्किन फ्रेश भी हो जाती है. 4-संतरे का जूस एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करता है.इसे इस्तेमाल करने के लिए संतरे के जूस में थोड़ा सा पानी और शहद मिलाकर बालो में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे.फिर अपने बालो को ठन्डे पानी से धो ले.ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट हों जायेगे. 5-अपने बालो से ड्रैंडफ को दूर करने के लिए संतरे के रस में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर अपने बालों की जड़ो में लगाएं.और फिर दो घंटे बाद बालो को गुनगुने पानी से धो ले. इससे आपके बालों में से ड्रैंडफ दूर हो जायेगा. नेचुरल तरीको से करे अपनी स्किन को मॉइस्चराइज दूध से नहाने से निखर सकती है आपकी ब्यूटी इस फेस पैक के इस्तेमाल से बनाये अपनी स्किन को दूध जैसा गोरा