सूखे के कारण ऑरेंज को हुआ बड़ा नुकसान

नई दिल्ली : देश में इस साल के दौरान नागपुरी संतरे का उत्‍पादन लगातार दूसरी बार कम देखने को मिल रहा है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि बारिश में आई कमी के चलते ऑरेंज की विंटर क्रॉप लगभग दो तिहाई से अधिक खत्म हो गई है. इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके चलते उत्‍पादन का आंकड़ा 3 से 4 लाख टन रह सकता है जोकि अब तक 9 लाख टन था.

ऑरेंज की नर्सरी को भी सूखे के चलते परेशानी में देखे जाने के अनुमान है. लेकिन फिर भी यह कहा जा रहा है कि इस वर्ष में बारिश के अच्छे अनुमान होने के कारण किसानों को काफी उम्मीदें लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि ऑरेंज के लिए प्रतिवर्ष 2 लाख हेक्‍टेयर से ज्‍यादा नई प्‍लांटेशन की जाती है. लेकिन इस वर्ष में सूखे के कारण मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र में ऑरेंज के नए प्‍लांट भी सूख गए हैं. इसके तहत ही पूरे देश में 1 से 1.5 लाख हेक्‍टेयर पर नई पौध के सूखने की आशंका जताई जा रही है.

Related News