ओडिशा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 7,729 नए केस

भुवनेश्वर: ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 7,729 नए केस दर्ज किए गए और संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 7,98,699 हो गई और अब तक 2,912 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 10,343 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए. जिसके बाद राज्य में कोविड से ठीक होने वालों की तादाद 7,13,055 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या 82,679 है. नए मामलों में 4,331 की पुष्टि आइसोलेशन सेंटर से जबकि 3,398 की पुष्टि स्थानीय मरीजों के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त के दौरान हुई. खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 1,062 नए मामले, इसके बाद कटक में 720 और अंगुल में 449 केस मिले हैं. खुर्दा में संक्रमण से सबसे अधिक 6 लोगों की जान गई है, शेष मामले अन्य जिलों से हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले में आता है. गुरुवार को राज्य सरकार ने 68,604 नमूनों की जांच की थी. ओडिशा में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 11.26 फीसद है. बता दें कि राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए 17 जून तक लॉकडाउन लागू है.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि कोरोना अस्पतालों में डॉक्टरों और उनके परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए तय 5 फीसद जनरल और आईसीयू बेड फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आरक्षित रहेंगे. विभाग ने अस्पतालों को IPD और OPD सुविधाओं का लाभ उठाते वक़्त कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण वाले सभी मरीजों की रैपिड एंटीजन जांच के जरिए जांच करने के लिए कहा है.

बायर इंडिया ने भारत में की उपभोक्ता स्वास्थ्य प्रभाग की शुरूआत

RBI गवर्नर ने कहा- "भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर से..."

रिलायंस का बड़ा ऐलान - कोरोना से मौत पर कर्मचारी के परिवार को 5 साल तक मिलेगी पूरी सैलरी

Related News