ओडिशा में 7 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, अब तक ढाई हज़ार मरीजों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में 11,059 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मरीजों की संख्या सोमवार को सात लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 32 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जिससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,516 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि 6,193 केस क्वारंटाइन केंद्रों से हैं, जबकि बाकी 4,866 मामले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान सामने आये. अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों से राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की तादाद 7,03,441 पहुँच गयी है. कटक जिला में सबसे ज्यादा 1,133 केस आये हैं. इसके बाद खुर्दा में 1,010 और अंगुल में 859 मामले सामने आए हैं. संक्रमण से सबसे अधिक छह लोगों की मौत खुर्दा में हुई है . इसके बाद गंजम और झारसुगुडा में चार-चार लोगों की जान गई और अंगुल, कालाहांडी तथा सुंदरगढ़ में तीन-तीन लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है.

पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित अब तक 53 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है. राज्य में 1,11,262 लोगों का इलाज चल रहा है. रविवार को 11,059 लोग संक्रमण से रिकवर हुए और अब तक कुल 5,89,610 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ओडिशा में अब तक 1.13 करोड़ से अधिक सैम्पल्स की जांच हुई है, इसमें में रविवार को हुई 66,512 सैम्पल्स की जांच भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, राज्य में संक्रमण दर अब 6.18 प्रतिशत है.

अब बिना एड्रेस प्रूफ भी मिल सकेगा LPG सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

सावधान हो जाएं PNB के ग्राहक, 30 जून से नहीं मिलेगी यह सर्विस

टाटा का बड़ा ऐलान- अगर कोरोना से हुई कर्मचारी की मौत, तो परिवार को 60 वर्षों तक मिलेगा पूरा वेतन

Related News