भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,631 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 1,13,411 हो गई. वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 522 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए मामलों में से 2,214 मामले क्वारंटाइन में सामने आए है. वहीं 1,417 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद वायरस का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि नए मामले प्रदेश के तमाम 30 जिलों में सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया है कि राज्य में सबसे अधिक 722 नए मामले खुर्दा जिले से दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कटक में 370, मयूरभंज में 365 और बारगढ़ में 238 नए मामले मिले हैं. उन्होंने बताया कि अन्य 24 जिलों में 200 से कम नए केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, '' यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोरोना वायरस के आठ और मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई.'' वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि सूबे में अभी 28,763 मरीजों का कोरोना वायरस का उपचार जारी है और 84,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 19,50,591 नमूनों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से 59,492 सैम्पल्स की जांच बुधवार को की गई. ब्राजील ने लिया बड़ा फैसला, पुरुषों की फुटबॉल टीम के बराबर महिलाओं को मिलेगा वेतन यहां बच्चों को स्कूल जाने के लिए रोज पार करना पड़ती है इंटरनेशनल बॉर्डर घरेलु एयरलाइन्स को सरकार ने दी राहत, मिली 60% फ्लाइट्स संचालित करने की इजाजत