हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवार्ड शो हो चुका है. इस बार की खास बात यह है कि 91वें एकेडमी अवार्ड में भारत की एक फिल्म ने भी ऑस्कर अवार्ड अपना नाम किया है. जी हां... इस फिल्म ने पूरे 10 साल बाद भारत को ऑस्कर दिलाया है. इस बार ऑस्कर अवार्ड का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हुआ था. अब तो 91वें ऑस्कर अवार्ड्स के विनर्स का ऐलान हो चुका हैं. जानकारी के लिए बता दें इस बार कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं. इस बार के एकेडमी अवॉर्ड में कई खास बातें हैं जिनमें से एक ये भी है कि इस बार इस अवॉर्ड शो में कोई भी होस्ट नहीं होगा.दरअसल ऑस्कर अवार्ड के होस्ट को लेकर कुछ विवाद हुए थे जिसके बाद अंतिम मौके पर ऐसा फैसला लिया गया है. हम आपके लिए ऑस्कर 2019 की पूरी विनर लिस्ट लेकर हैं- यहाँ देखिए ऑस्कर फुल विनर लिस्ट बेस्ट पिक्चर: ग्रीनबुक बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा) बेस्ट एक्ट्रेस: रामी मालेक बेस्ट एक्टर: ओलिविया कोलमन बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग (If Beale Street Could Talk) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: माहेरशला अली बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म: रोमा, अल्फोंसो क्येरन बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन (Spider-Man: Into The Spider-Verse) बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकलांसमैन (BlacKkKlansman) बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence) बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: स्किन बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: बाओ बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: अल्फोंसो क्यूरेन को 'रोमा' के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर बेस्ट हेयर एंड मेकअप: वाइस बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी बेस्ट साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन बेस्ट एडिटिंग: बोहेमिया रैपसोडी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो इस वजह से कभी भी हॉलीवुड में एंटी नहीं कर सकती करीना, किया खुलासा भारतीय प्रोड्यूसर की फिल्म ने जीता Oscar Oscar 2019 : इस बार बिना होस्ट के ही होने वाला ऑस्कर