अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में आंतवादियों का किया ढेर

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों दोनों पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में अफगान सुरक्षा बलों के दो सदस्य मारे गए हैं. ये पूरा घटनाक्रम अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत जोवजन में घटा. बता दे इस कार्रवाई में 24 आतंकवादियों को भी मार गिराया है. इसकी पुष्टि प्रांतीय सरकार ने शनिवार को करी थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दार्जब जिले में शुक्रवार रात अफगान सुरक्षा बलों द्वारा एक क्लिनअप अभियान दौरान झड़पें हुईं और 16 आतंकवादी घायल हो गए.

बढ़ता जा रहा कोलम्बिया में सरकार विरोध, 3 पुलिसकर्मियों ने गवाईं अपनी जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान में मारे गए आठ आतंकवादी तालिबान के कमांडो बल सारा काटा के थे. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष के दौरान किसी भी नागरिक को चोट नहीं पहुंची. हालांकि, अभी तक तालिबान ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हांगकांग में मानवाधिकारों के प्रस्ताव पर जोर डाल सकते है डोनाल्ड ट्रंप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले 19 नवंबर को भी उत्तरी कुंदुज प्रांत में अफगान वायुसेना ने हवाई हमला कर तालिबान के डिविजनल कमांडर सहित कम से कम 14 आतंवादियों को मौत के घाट उतारा था. जो कि एक तरह से देखा जाएं तो बड़ी सफलता है.

हांगकांग : निकाय के लिए मतदान आज, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 12 हजार जवा​नों की कड़ी नजर

लीबिया ने किया बड़ा काम, सर्च ऑपरेशन में भारी संख्या में बचाई विदेशियों की जान

करतारपुर कॉरिडोर के जरिये भारत में अशांति फैला सकता है पाकिस्तान

 

Related News