तुर्की-ईरान बॉर्डर पर महसूस किए गए भूंकप के झटके, 7 लोगों की हुई मौत

रविवार को तुर्की-ईरान के बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 रही. इसकी जानकारी यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप में 7 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

दर्दनाक हादसा: संगमरमर की खदान में पत्थर खिसकने से 10 की मौत

आमतौर पर दुनिया के कई हिस्सों से भूकंप की खबरें आती रहती हैं. थोड़े दिन पहले पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी. पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणाम स्वरूप भूकंप आता है. यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है। इसी के चलते भूकंप आता है.

बरी हुए मिस्त्र के राष्ट्रपति के दोनों बेटे, स्टॉक एक्सचेंज घोटाले का लगा था आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से आता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण भी आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन के चलते आते भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर जागरुक अभियान भी चलाए जाते हैं. ताकी भूकंप के कहर से लोगों को बचाया जा सके.

हैरी और मेगन ने शाही उपाधि छोड़ने को लेकर बोली ये बात

OMG: बड़ा हादसा होने से टला, शिकागो में 737 मैक्स जेट विमानों के ईंधन में मिली यह चीज...

ट्विटर पर दिखा ट्रम्प का बाहुबली अवतार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

 

Related News