एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 8000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है. वहीं अभी तक कोरोना से सीनियर सिटीजनों और बच्चों के ही मरने की बातें सामने आ रही थीं मगर मंगलवार को हांगकांग में कोरोना से पहले पालतू जानवर के मरने की खबर आई. हैरान करने वाली बात ये है कि पहले डॉक्टरों ने इस कुत्ते को बीमारी से मुक्त घोषित किया था और बाद में कुत्ते की इसी बीमारी से मौत हो गई. विदेशी वेबसाइट पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से ये खबर पोस्ट भी की गई है. वेबसाइट के मुताबिक 17 वर्षीय पोमेरेनियन के मालिक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, उसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया. वहां से एक सप्ताह के दौरान ही उन्हें छुट्टी दे दी गई. वो घर वापस लौट आईं. हांगकांग के कृषि, मत्स्य और संरक्षण विभाग (एएफसीडी) के एक प्रवक्ता ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि विभाग को कुत्ते के मालिक से पता चला कि 16 मार्च को उसका निधन हो गया था. कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह इस बात का परीक्षण कराने के लिए तैयार नहीं थी कि कुत्ते की मौत का क्या कारण रहा है. मगर उसका पोस्टमार्टम किया गया जिसमें कुत्ते की मौत का कारण कोरोना वायरस बताया गया. वहीं इस बात का पता चला है कि कैनाइन ने पिछले महीने बीमारी का पता लगाने के लिए अलग-अलग तरह के परीक्षण किए गए थे, ये परीक्षण 12 और 13 मार्च को किए गए, इसमें पालतू कुत्ते में किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए उसी के बाद उसे घर वापस लौटने की अनुमति दी गई थी. कुत्ते की मालकिन 60 साल की व्यवसायी यवोन चाउ हाउ यी हैं. वह फरवरी के अंत में संक्रमित हुई और अस्पताल में भर्ती हुई. वहां पर वो पूरी तरह से ठीक हुई उसके बाद 8 मार्च को घर लौटी. इस ब्लड ग्रुप के लोगो में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा , रिपोर्ट में हुआ खुलासा कोरोना वायरस के सामने कुत्ते ने तोड़ा दम, मौत पर हुआ चौकाने वाला खुलासा ऑस्ट्रेलिया में 6 महीने तक कोरोना वायरस मचा सकता है कोहराम