क्रिसमस की सजावट हुई फिकी, अंधेरे में डूब गया शहर

फिलीपींस में क्रिसमस के दिन आए एक भयंकर तूफान ने तबाही मचाई दी है. क्रिसमस के दिन फिलीपींस के दूरदराज के गांवों और पर्यटन क्षेत्रों में चल रहे  तूफान Phanfone ने अबतक 16 लोगों की जान ले ली है.टाइफून Phanfone के कारण 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं ने घरों की छतें उखाड़ फेंकीं. इस तूफान की वजह से फिलीपींस में कई इलाकों में बिजली कटौती की है.

अटल जी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा तैयार, इन धातुओं को मिलाकर हुआ निर्माण

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट और मोबाइल फोन नेटवर्क अभी भी कुछ बुरी तरह से प्रभावित है, कई क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कट गए हैं. Phanfone तूफान की वजह से हुए नुकसान का पूरा आकलन गुरुवार सुबत तक नहीं हो पाया है.आपदा एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, फिलीपींस के मध्य तीसरे, विसय में गांवों और कस्बों में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी.

दुखद घटनाओं साथ इतिहास के पन्नों पर दर्ज है 26 दिसंबर, जानिए कब कहा क्या हुआ

अगर इस तुफान को कहानी के रूप में बताएं तो दुनिया में 25 दिसंबर को हर ओर क्रिसमस सेलीब्रेशन और इसकी सजावट अपने चरम पर था वहीं मध्य फिलीपींस की क्रिसमस डेकोरेशंस को तूफान 'फैनफोन' अपने संग उड़ा ले गया. मंगलवार को कैथोलिक बहुल देश फिली‍पींस में पहुंचे तूफान ने क्रिसमस सेलीब्रेशन पर फुलस्‍टॉप लगा दिया. इस तूफान ने यहां खूब तबाही मचाई. प्रभावित इलाके से लोगों को बचाकर राहत शिविरों पर ले जाया गया. तूफान ने 16 लोगों की जान ले ली. इस तूफान के कारण मकान तबाह हो गए, पेड़ धराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए।तूफान फनफोन 2013 में यहां आए तूफान हैयान से कम शक्तिशाली है. तूफान फैनफोन ने तबाह कर दी सजावट.तुफान में फंसे लोगों को ऊंचे स्‍थानों पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया.

CAA : जहां नही पहुंच पाए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वहां गया ये नेता

अमित शाह ने किया ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास, कहा-उन योजनाओं के बारे में पता किया जो फाइलों में...

यूपी में लाखों किसान नहीं उठा पाएंगे सम्मान निधि का लाभ, आधार कार्ड में मिली खामी

Related News