नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए मतदान, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे

इन दिनों सियासी गहमागहमी है. दुनिया के हर देश में देखने को मिल रही है. लेकिन इस बार हम बात कर रहे है, भारत के पड़ोसी मुल्‍क नेपाल की. बता दे कि नेपाल के नेशनल असेंबली के 18 सदस्‍यों के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. यह मतदान चार बजे तक चलेगा। इस चुनाव में छह राजनीतिक दलों के कुल 45 उम्‍मीदवार मैदान में हैं.

अपने होने वाले बच्चों के बारे में प्रियंका ने कही ऐसी बात कि हर तरह हो रही है चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस चुनाव में 550 राज्य विधानसभा सदस्य और 1,506 मेयर, डिप्टी-मेयर, चेयरपर्सन और स्थानीय स्तरों के उपाध्यक्ष सहित कुल 2,056 मतदाता हैं. नेशनल असेंबली का चुनाव जिला मुख्यालय में हो रहा है, जहां सात राज्यों के न्यायालय स्थित है. इन जिलों के जिला न्यायाधीशों को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्‍त किया गया है.

इमरान खान ने माना- पाक में धार्मिक कट्टरता, इसलिए कोई नहीं आना चाहता पाकिस्तान

अगर आपको नही पता तो बता दे कि नेपाल के असेंबली का चुनाव अप्रत्‍यक्ष होता है. यानी जनता इसमें प्रत्‍यक्ष रूप से भागीदार नहीं होती है. इस चुनाव में राज्‍य विधानसभा सदस्‍यों के एक वोट का वेटेज 48 निर्धारित किया गया है.इसी तरह से मेयर, डिप्टी-मेयर ऑफ म्युनिसिपल और चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन का एक वोट 18 का वज़न रखता है. राज्य विधानसभा सदस्यों के लिए बैलेट पेपर हरे रंग का, जबकि मेयर, डिप्टी मेयर के साथ चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन के लाल रंग का होता है.

भारत ने फिर ठुकराया राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रस्ताव, कहा- कश्मीर मामले में कोई दखल बर्दाश्त नहीं

पाकिस्तान ने इस फिल्म की रिलीज़ पर लगाई रोक, कारण - 'ईश निंदा'

पाकिस्तान में सिख नेता को मिल रही जान से मारने की धमकियाँ, ट्विटर पर लगाई मदद की गुहार

 

Related News