टायर की वजह से इस मगरमच्छ की जान को खतरा, निकालने वाले को मिलेगा इनाम

एक मगरमच्छ के गले में मोटर साइकिल का एक टायर फंसा हुआ है. इंडोनेशिया के इस मगरमच्छ के गले में साल 2016 से टायर फंसा हुआ है. गले में टायर फंस जाने की वजह से मगरमच्छ ठीक तरह से खा-पी भी नहीं पा रहा है. ये टायर उसे धीरे-धीरे मौत की तरफ ले जा रहा है. दो साल से इस मगरमच्छ के गले में ये टायर फंसा हुआ है.

समुद्री जीवन का बढ़ा संकट, जापान छोड़ेगा फुकुशिमा रेडियोएक्टिव वाटर समुद्र में

इस मामले को लेकर अब स्थानीय अधिकारियों ने ये घोषणा की है कि जो भी इस मगरमच्छ के गले से ये टायर निकालेगा उसे इनाम दिया जाएगा. सीएनएन के अनुसार मगरमच्छ के गले में मोटर साइकिल का टायर फंसा हुआ है, इस वजह से उसे समस्या हो रही है. कुछ लोगों ने इस टायर को निकालने की कोशिश की थी मगर उनको कामयाबी नहीं मिल पाई.

महाभियोग का बड़ा खुलासा, बिजनेसमैन पर्नास के साथ एक और वीडियो का हुआ पर्दाफाश

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि इंडोनेशिया की राज्य द्वारा संचालित अंतरा समाचार एजेंसी के अनुसार इस मगरमच्छ की लंबाई 13-फुट (4-मीटर) है. एजेंसी के अनुसार मगरमच्छ के गले में साल 2016 से टायर फंसा हुआ है. फिलहाल इस मगरमच्छ को केंद्रीय सुलावेसी प्रांत में पालू नदी पर घूमते हुए देखा गया था. केंद्रीय सुलावेसी के प्राकृतिक संसाधन संरक्षण कार्यालय (BKSDA) ने इस सप्ताह इसे मुक्त करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की.केंद्रीय सुलावेसी BKSDA के प्रमुख हसमुनी हस्मार ने कहा कि जो कोई भी इस मगरमच्छ के गले से इस टायर को निकालेगा, उसे इनाम दिया जाएगा.हालांकि इनाम में क्या दिया जाएगा अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.एजेंसी के अनुसार टायर को निकालने प्रयास किए गए हैं. 2018 में पशुप्रेमी मुहम्मद पणजी ने एक प्रयास किया मगर वो कामयाब नहीं हो पाए.

चीन गए अमेरिका के लोगों की वापसी पर लगी रोक, अब तक 259 की मौत

समाप्त हुई 47 वर्ष पुरानी एकजुटता, ब्रिटेन ने यूरोपीय यूनियन को कहा अलविदा

कोरोना वायरस का बढ़ा कहर, भूतिया हो गया वुहान शहर

Related News