'हमारे लोगों को निशाना बनाया जा रहा..', भतीजे अभिषेक के खिलाफ शुरू हुई जांच, तो केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में कोलकाता और उसके आसपास कई छापे मारे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा उतारा है। सीएम ममता ने कहा है कि, 'हमारे लोगों को बिना वजह केंद्रीय एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। पीएम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, लेकिन विपक्ष शासित राज्यों पर निशाना साधते हैं। यहां तक कि चींटी के काटने जैसी छोटी से छोटी घटना की भी ED और CBI जांच कर रही है।'

बता दें कि, ममता सरकार के पूर्व मंत्रियों सहित TMC के कई सदस्य, भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में पहले से ही ED और CBI की हिरासत में हैं। सोमवार को ED ने TMC के महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर छापेमारी की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अभिषेक अभी लौटे हैं और केंद्रीय एजेंसियों ने कई संपत्तियों पर छापेमारी की। आप (ED और CBI) वही कर रहे हैं जो आप करना चाहते हैं। किसने देखा कि आप छापेमारी करते समय गुप्त रूप से कोई विस्फोटक रख रहे हैं या नहीं।'

ED और CBI आयोग की सिफारिशों पर समूह-सी और डी कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में शामिल कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) घोटाले में धन के लेन-देन पर नज़र रख रहा है। बता दें कि, ED-CBI की जाँच रुकवाने के लिए ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट तक चली गई थी। जहाँ उनके वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि, ये ED के अधिकार क्षेत्र के बाहर है, इसलिए एजेंसी वहां जांच नहीं कर सकती। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला (रिश्वत के बदले नौकरी देना) सामने आया है, नगर निगम भर्ती घोटाला भी उससे जुड़ा हुआ ही प्रतीत हो रहा है, इसलिए जांच जरूरी है। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की याचिका ख़ारिज कर दी थी, जिसके बाद एजेंसियों ने बंगाल में कवायद तेज कर दी है। 

धर्मान्तरण कानून के बाद अब NEP 2020 रद्द करेगी कर्नाटक सरकार, अपनी अलग 'शिक्षा नीति' बनाएगी कांग्रेस !

MP में खुद को 'चाचा' बताने वाले केजरीवाल पर विजयवर्गीय ने साधा निशाना, बोले- 'गुजरात का प्रदर्शन दोहराएगी AAP'

'जन्मदिन पर इस अमूल्य तोहफे के लिए PM मोदी और अमित शाह का आभार', करीबियों पर ED के छापे पर बोले CM बघेल

 

Related News