ओवैसी का सिनेमा हाॅल में राष्ट्रगान को लेकर बड़ा बयान

नईदिल्ली। एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय को लेकर कहा कि, वे सर्वोच्च न्यायालय की इस टिप्पणी का समर्थन करते हैं जिसमें न्यायाधीशों ने कहा था कि, लोगों को अपनी आस्तीनों पर देशभक्ति लेकर चलने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सिनेमा घर देशभक्ति दिखाने का स्थल नहीं है।

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के मसले पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, आखिर सभी देशभक्ति को अपने हाथ में क्यों रखें। उनका कहना था कि, आप जो चाहें कह रहे हैं, यदि सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, उन्हें गलत लगता है तो फिर, इसमें कुछ बात है।

आखिर केवल सिनेमा हाल में देशभक्ति दिखाकर क्या हो जाएगा। क्या यह उचित है। उनका कहना था कि, लोग जब सिनेमा घर जाते हैं तो, वे किसी और उद्देश्य से जाते हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि,सिनेमा हाॅल में उन्हें अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।

बांग्लादेश ने दस हज़ार रोहिंग्याओं को दिया प्रवेश

आधार अनिवार्यता के खिलाफ SC में याचिका दायर

राष्ट्रगान मामले में SC ने की तल्ख़ टिप्पणी

SC ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में गुजरात सरकार से मांगी रिपोर्ट

बैन के बावजूद बिके पटाखों से बढ़ा प्रदूषण

 

 

 

 

Related News