रेल हादसा: मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार, 12.5 लाख मुआवजा

कानपुर : इंदौर से पटना की ओर जा रही इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन आज तड़के 3.10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन में सवार अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से भी ज़्यादा लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल 76 लोगों को चिकित्सालयों में उपचार दिया जा रहा है। हादसे के बाद से ही राहत दलों द्वारा राहत अभियान चलाया जा रहा है। जिन बोगियों की हालत अधिक खराब है उनमें गैस कटर का उपयोग कर प्रभावितों को निकाला जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर बोगियों के आसपास यात्रियों का सामान यहां वहां बिखरा नज़र आ रहा है।

हादसे को लेकर जांच दल जांच करने में जुटा है मगर प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि संभवतः पटरी में दरार आ जाने से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि अभी तक हादसे के कारण की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है।

जहां रेल मंत्री ने पीड़ितों के लिए साढ़े तीन लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है वहीं गंभीर घायलों को 50 हजार रूपए और मामूली चोटों से पीड़ितों के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में प्रभावितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिजन के लिए 2-2 लाख रूपए देने की घोषणा की जबकि गंभी ररूप से घायल 50-50 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की गई है।

उत्तरप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजन को 2 लाख रूपए देने और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की है। हादसे की जानकारी लोगों तक पहुंचने के बाद से ही हेल्पलाईन सेंटर्स पर लोगों का जमावड़ा लगा है। हादसे में ट्रेन के एक टीटी देवेंद्र यादव के बारे में भी कोई जानकारी उनके परिजन को नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि अभी भी कई यात्री ट्रेन की बोगियों में फंसे हुए हैं। इन लोगों को निकालने का कार्य जा रही है। दुर्घटनास्थल पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। इसके अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने ट्विटर पर यात्रियों की सूची टैग की है जिसमें कुछ लोगों के नाम नज़र आ रहे हैं ये यात्री कहां से सवार हुए थे उसकी भी जानकारी सूची में दी गई है।

घायलों की  प्रथम सूची

ज्योति पुत्री सती प्रसाद (21) कानपुर, राजू पुत्र मेवालाल (31) अंबेडकरनगर, आकांझा पुत्री धर्मेंद्र सिंह चंदेल (09) देवास, मध्यप्रदेश, बजरंगी प्रताप राजा पुत्र रामदेव आजमगढ़, अनिकेत पुत्र धर्मेंद्र सिंह (08) देवास, मध्यप्रदेश, नीता गुजराती पत्नी जगमोहन गुजारी (50) इंदौर, मध्य प्रदेश, आकिब पिता असलम (24) फिरोजाबाद, राजकुमार पुत्र दयापाल (55) फतेहपुर, यूपी, नवीन कुमार तिवारी पुत्र नागेंद्र कुमार तिवारी (55) निवासी पालामऊ, झारखंड, प्रकाश कुमार पुत्र वीरेंद्र प्रकाश (22) निवासी पटना, रेखा देवी पत्नी प्रमोद कुमार (45) निवासी पटना, महेश कुशवाहा पुत्र गंगा राम कुशवाहा (36) लसोडिया, इंदौर मध्य प्रदेश, परशुराम पुत्र मोहनराम (42) बलिया, मुकेश कुमार पुत्र मुन्ना लाल (45) बलिया, यूपी रितिका श्रीवास्तव पुत्री एसके श्रीवास्तप (19) लाखनऊ मदन राम पुत्र अजीत राम (62) पटना, बिहार मीरा चंदेल पत्नी धर्मेंद्र (45) देवास मध्य प्रदेश प्रतिभा पत्नी रीतेश सोनी (20) इंदौर मध्य प्रदेश मोनू विश्वकर्मा पुत्र जयराम विश्वकर्मा (25) अंबेडकरनगर वजीर आलम पुत्र वसीर अंसारी (35) मोतिहारी दीपक पुत्र मार्केंडेय (20) आजमगढ़ किरवा रजत सिंह पुत्र तेजप्रताप (23) फैजाबाद मालती गुजराती पत्नी स्वत् गोविंद दास (62) इंदौर मध्य प्रदेश नेहा सिंह पत्नी सत्येंद्र सिंह (25) इंदौर मध्य प्रदेश एपी शाह पुत्र पुरूषोत्तम शाह (58) उज्जैन प्रमोद पुत्र शिवशंकर (45) महाराजगंज पटना धर्मेंद्र चंतेल पुत्र श्याम सिंह (48) देवास मध्य प्रदेश रेखा पत्नी धर्मेंद्र चंदेल (45) देवास मध्य प्रदेश राजकुमार पुत्र गोविंद सिंह (37) मुज्जफरनगर प्रवीण चंद्र पुत्र रूद्र नाथ (32) संतकबीरनगर अभय श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव (3) फूलपुर इलाहाबाद फूलादेवी पत्नी हरीलाल (70) पटना, बिहार प्रेमकुमार पुत्र कालूराम (54) झांसी कुसुम सिंह पत्नी संजय सिंह (40) भोपाल, मध्यप्रदेश ज्योति यादव पत्नी लालन सिंह (24) झांसी जयप्रकाश पुत्र भुलनराम (30) मैनपुरी सुनील पुत्र बीएल दाम (46) पटना बिहार मालती शर्मा पत्नी दयाराम शर्मा (45) बिहार रामपुजारी पुत्र जयराम (36) सुल्तानपुर पूजा पत्नी अनिल (36) इंदौर  अशि पुत्री कुमार आनंद (13) पटना कविता मिश्रा पत्नी संदीप मिश्रा (28) इंदौर प्रेम कुमार पुत्र कल्लू (52) ग्वालियर प्यारेलाल पुत्र महाराज सिंह (55) इंदौर सोनम मिश्रा पुत्री संदीप मिश्रा (14) इंदौर संजय यादव (09) जितेंद्र सिंह पुत्र हरीनारायण (60) आजमगढ़ रविंद्र पंडित पुत्र उपलाल पंडित (35) पटना ज्ञान प्रकाश पंडित पुत्र श्यामलाल (36) इलाहाबाद अनुराग पुत्र भुवनेश्वर (30) लखनऊ आदि पुत्र वाशुनाथ नंदी वाराणसी (23) उत्तम कुमार पुत्र सतीश कुमार (24) बिहार जीवन लाल पुत्र रामदत्त (71) देवकला बहराइच अशोक कुमार पुत्र यदुवेंद्र (48) पटना रामू पुत्र दामू चकर (40) पटना बिहार परमानंद पुत्र रतिनाथ (61) गुलमोहर कॉलोनी मध्य प्रदेश  अरूण शर्मा पुत्र डीसी (40) गोपालनगर अहिरनाक सिंह पुत्र शारदा (60) रायबरेली प्रीति सिंह पत्नी कुमार आनंद (64) मो.इस्लाम अंसारी पुत्र मो.जमील (19) अदलपुर श्याम दत्त पुत्र अच्छे लाल (74) आलमपुर मलवा रिंकी पत्नी रामेश्वर प्रजापति (30) ग्वालियर संजीत कुमार पुत्र सत्यनारायण (26) पटना

सड़क हादसे ने छीन ली 4 लोगों की जिंदगी

पटरी पार करते चपेट में आये 3 बच्चे

Related News