'सुपर 30' के लिए 15,000 से अधिक ऑडिशन ले चुके हैं

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' की जमकर तैयारी कर रहे है. बता दे कि, इस फिल्म में ऋतिक एक शिक्षक की भूमिका निभाएंगे. यह एक जीविकात्मक ड्रामा है जिसमें सुपरस्टार को गणित के जादूगर आनंद कुमार की भूमिका में दिखाया जाएगा.

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, छात्रों की भूमिका निभाने के लिए अब तक 15,000 से अधिक ऑडिशन हो चुके हैं. खबरों की माने तो मुकेश छाबड़ा उन कलाकारों की तलाश में हैं, जो फिल्म में ऋतिक के छात्रों की भूमिका निभा सकें. इसमें ये छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. बता दे कि, फिल्म निर्माता विकास बहल और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने संभावित कलाकारों की लिस्ट को 15,000 से 78 तक सीमित कर दी है.

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि, "हम 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों को लेना चाहते हैं और 15,000 से अधिक ऑडिशन ले चुके हैं. बिहार, वाराणसी, भोपाल, मुंबई और दिल्ली के संभावित कलाकारों को चुनने के कुछ महीने पहले ही इसकी शुरुआत की थी." आगे उन्होंने कहा कि, "हम 78 बच्चों के साथ वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं."

ये भी पढ़े

स्पोर्ट्स की फिल्में ऑनेस्ट फिल्में नहीं है- अनुराग

सच बोलना भारी पड़ रहा है- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अपनी फिल्मों के जरिये आज भी सबके दिल में बसे दादा मुनि

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News