ओवैसी ने पीएम पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया

भाजपा के साथ ही पीएम मोदी के धुर विरोधी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अब महिलाओं के अकेले हज जाने के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की है .ओवैसी का कहना है कि यह परिवर्तन सऊदी अरब में तीन साल पहले ही हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका झूठा श्रेय ले रहे हैं. ज्ञात है की ओवैसी पीएम की आलोचना का कोई मौका नहीं चूकना चाहते .

उल्लेखनीय है कि भारतीय हज समिति द्वारा इस साल से भारत में 45 वर्ष की अधिक आयु की महिलाओं को हज पर जाने के लिए मेहरम को साथ में रखने की बाध्यता से मुक्त कर दिया गया है . अब वे बिना मेहरम के हज को जा सकेंगी. बता दें कि मेहरम वह व्यक्ति होता है जिससे महिला की शादी न हुई हो मगर वह महिला के साथ हज पर उसकी मदद के लिए जाता है .इस बार 1 हजार से अधिक महिलाओं ने हज जाने के लिए आवेदन किया है .हज को लेकर ड्राॅ 8 जनवरी को निकाले जाएंगे.

यही नहीं केंद्रीय हज कमेटी ने घोषित किया है कि एक ही ग्रुप में यदि 70 साल या ज्यादा उम्र के दो बुजुर्ग लोग आवेदन कर रहे हैं, तो उनके साथ आरक्षित श्रेणी में दो सहायक हज पर जा सकेंगे.

यह भी देखें

अपनी हिफाज़त खुद करने का समय आ गया है - ओवैसी 

राजद और ओवैसी ने किया तीन तलाक बिल का विरोध

 

Related News