ओवैसी के तीखे बोल, इस बार यूपी में तीन तलाक की आवश्यकता है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार ओवैसी पार्टी में चुनाव प्रचार पर उतरे है। अभी तक एआईएमआईम ने प्रदेश में 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े किए हैं। ओवैसी इन्हीं उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर दौरा करने को निकले है। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को तीन तलाक मुद्दे को अपने अंदाज में उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़ डाला। और कहा तीन तलाक की आवश्यकता है-  एक तलाक मोदी को, एक तलाक अखिलेश को और एक कांग्रेस को, देने की जरुरत है। 

साथ ही ओवेसी ने कहा कि अब मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भी आरक्षण मिलना चाहिए, इस्लाम के आधार पर नहीं बल्कि उनके सामाजिक पिछड़ेपन की वजह से। ओवैसी का यह भी मानना की जो  सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्रा कमीशन, कुंडू कमेटी, ये सभी मुस्लिम पिछड़े हुए है। इसलिए इन्हें भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। 

 

ओवैसी ने कहा सम्मान बचाने के लिए मुस्लिम करें शक्ति प्रदर्शन

ओवैसी के बोल-यूपी नहीं, यादव परिवार का हुआ विकास

 

Related News