मई-जून का महीना चल रहा है, इस महीने में धुप और गर्मी न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में अपना खतरनाक रूप दिखाती है. ऐसे में आपके लिए 5 मिनट भी धुप में खड़ा रहना मुश्किल होता है ऐसा लगता है कुछ ही पल में आपके शरीर में आग लग सकती है. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स को शायद इस बात की समझ नहीं थी और उसने अपने कुत्ते को बंद कार में कैद कर दिया और अपना काम करने के लिए चला गया. धुप में तपती कार मानो तप नहीं रही थी बल्कि जल रही थी मामला ब्रिटेन का है, जहाँ पर एक शख्स ने धुप में अपनी गाड़ी को खड़ी की और अपना काम करने के लिए चला गया, विशेषज्ञों की माने तो धुप में खड़ी गाड़ी का अगर AC बंद हो तो गाड़ी के अंदर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और यह करीब 80 डिग्री तक जा सकता है, ऐसे में अंदर मौजूद कुत्ता तड़पने लगा. गाड़ी का तापमान बढ़ने के साथ ही अंदर मौजूद कुत्ते की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और उसका बुरा हाल होने लगा, इस कुत्ते पर जब एक शख्स की नजर पड़ी तो उसने कुत्ते की फोटोज ली और साथ में माइक पर एक अन्नोउंसमेंट्स कराया जिसके बाद करीब 20 मिनट इंतजार करने के बाद कार का मालिक वहां पर पहुंचा और कुत्ते को बाहर निकाल कर पानी पिलाया गया जिसके बाद उसकी हालत में सुधार आया. खड़ी गाड़ी में मौत की ऐसी कई ख़बरें सामने आ चुकी है इसलिए आप भी ध्यान रखे, कोई इंसान हो या जानवर खड़ी गाड़ी में किसीको भी कैद कर जाना खतरनाक हो सकता है. 10000 से भी ज्यादा बीमार बच्चों को ठीक कर चूका है यह स्पाइडर-मैन एडवर्ड को सोने नहीं देता था उनका दूसरा चेहरा, जानिए पूरा रहस्य 15000 साल पुराना है कंडोम का रहस्य