नई दिल्ली: कोरोना महामारी के काल में होटल कंपनी OYO इंडिया ने अपने कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, OYO ने सीमित लाभ के साथ छुट्टियों पर भेजे गए कर्मचारियों के सामने खुद से कंपनी छोड़ने या छह महीने के लिए छुट्टियों को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. OYO के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अधिकारी रोहित कपूर ने कहा है कि, ‘‘हम जानते हैं कि आपको रोक कर रखना चुनौतीपूर्ण है. किन्तु यह ऐसे हालात के कारण हुआ है ,जो ना आपके नियंत्रण में है और न ही हमारे. आप खुद कंपनी से अलग होने या छह महीने के लिए और 28 फरवरी 2021 तक सीमित लाभ के साथ वाली छुट्टियां आगे बढ़ा सकते हैं.’’ कपूर ने आगे कहा कि आदर्श स्थिति में OYO ऐसा कदम कभी नहीं उठाता. हमें पता है कि आपने हमसे काफी उम्मीद की, किन्तु हमें इसके लिए खेद है. हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां सब कुछ आदर्श से बहुत दूर है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते OYO ने अपने भारतीय परिचालन के कई कर्मचारियों को चार मई से सीमित लाभ के साथ चार महीने के अवकाश पर भेज दिया था. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों से उनके वेतन में 25 फीसद की कटौती स्वीकार करने के लिए कहा था. बंगाल में लंबे समय बाद फिर सक्रीय हुए माओवादी, सामने आई लूटपाट की घटनाएं गुजरात : दाहोद से सामने आया बुराड़ी जैसा मामला, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की ख़ुदकुशी बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी, लगभग डेढ़ लाख मरीज, 471 की मौत