जम्मू-कश्मीर की हिंसा बाहुबल से नहीं सुलझ सकती

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने को लेकर कहा कि जम्मू कश्मीर का मामला बाहुबल से नहीं सुलझाया जाएगा। उनका कहना था कि विभिन्न सरकारों ने सैनिकों की तैनाती कर और प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतारकर चुनौती का सामना करने का प्रयास किया। पी चिदंबरम ने ट्विट कर लिखा कि हर जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा और हर केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली चेतावनियों, अधिक से अधिक सैनिकों और अधिक कानूनों के माध्यम से इस तरह की चुनौती का सामना करती है।

पी चिदंबरम ने लिखा कि जम्मू कश्मीर में बाहुबल से काम नहीं चलने वाला है। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर की सरकार और केंद्र की सरकार इस परेशानी का समाधान सैन्य तैनाती, बल प्रयोग और चेतावनी के ही साथ कानून की चुनौती से रही है। पी चिदंबरम ने लिखा कि बाहुबल की नीति से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और कहा कि कई लोग दोनों ओर से मारे गए हैं। इन युवाओं को आतंकी भी मारते हैं और फिर हिंसा के नाम पर सरकार की कार्रवाई का सामना भी इन लोगों को करना पड़ता है।

CM मुफ्ती ने की सेना प्रमुख से भेंट, कहा सेना की कार्रवाई का होता है नकारात्मक असर

पर्रिकर का बयान, कश्मीर पर दबाव के कारण छोड़ा रक्षामंत्री का पद

जम्मू कश्मीर में भड़की हिंसा 54 घायल, एक की मौत

Related News