रक्षा उत्पादों के इम्पोर्ट पर बैन, चिदंबरम बोले- रक्षामंत्री का ऐलान सिर्फ एक शब्दजाल

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध की घोषणा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह ‘धमाकेदार’ ऐलान की बात कही और उनका ऐलान ‘फुसफुसाहट’ के साथ ख़त्म हो गया.

पी. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'किसी भी इम्पोर्ट पर रोक वास्तव में अपने आप पर रोक है. रक्षा मंत्री ने अपने ऐतिहासिक रविवार के ऐलान में जो कहा वो महज कार्यालयी आदेश के योग्य था जिसे मंत्री के सचिव जारी करते।  इम्पोर्ट पर रोक महज शब्दजाल है. इसका अर्थ है कि हम 2 से 4 साल में एक ही उपकरण बनाने का प्रयास करेंगे (जो हम आज आयात करते हैं) और उसके बाद इम्पोर्ट बंद कर देंगे.' उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत की पहल पर तेजी से बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाएगी. इन रक्षा उपकरणों के आयात पर बैन लगाने से भारतीय रक्षा उद्योग को हथियार निर्माण के लिए बड़े अवसर पैदा होंगे .

नेपाल पीएम ने फिर अलापा असली अयोध्या का राग, दिए मंदिर निर्माण के निर्देश

गेहलोत सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है विधायकों का फोन टेपिंग कांड

सुशांत मौत मामले की CBI जांच करवाना मुंबई पुलिस का अपमान - शिवसेना

 

Related News