नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो साल में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया. उन्होंने बताया कि करीब पांच साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है. अगर अगला पीएम कांग्रेस से हुआ, तो भी हम करेंगे उसका समर्थन - आम आदमी पार्टी यह बोले पी चिदंबरम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिदंबरम ने ट्वीट कर बताया की, 'रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे. यह एक और जुमला है. उन्होंने कहा, 'कई सरकारी विभागों की यही कहानी है. एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं.' गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है. अमेरिका में हुई अरुण जेटली की सर्जरी, डॉक्टरों ने दी दो हफ्ते आराम की सलाह इतने पदों पर थी भर्ती की तैयारी जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि रेलवे अगले दो सालों में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है.गोयल ने बताया कि अगले दो सालों में रिटायरमेंट से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार लोगों को रेलवे में नौकरी मिल सकती है. भाजपा में फैसला इस बात पर नहीं होता, कि एक परिवार क्या चाहता है - पीएम मोदी प्रियंका ने ली राजनीति में एंट्री, प्रशांत किशोर ने अनोखे अंदाज में दी बधाई रॉबर्ट वाड्रा ने दी प्रियंका को बधाई, कहा मैं हमेशा आपके साथ हूँ