नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की तरफ से टीके की कीमत निर्धारित करने पर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटिया कदम है, पूरे देश में वैक्सीन की एक ही कीमत निर्धारित की जाए. इससे पहले बंगाल सीएम ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी एक ही कीमत तय करने की मांग कर चुके हैं. बता दें कि 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' ने दो दिन पहले बुधवार को कहा था कि कोरोना वैक्सीन का दाम राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये होंगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों के लिए इसकी कीमत 600 प्रति डोज़ होंगी. इस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए कई कीमत निर्धारित करना भेदभावपूर्ण है, राज्य सरकारों को मिलकर इस फैसले की खिलाफत करनी चाहिए. इसके लिए राज्य सरकारें संयुक्त रूप से एक कमेटी का गठन करें और सर्वसम्मति से वैक्सीन निर्माताओं के लिए एक कीमत निर्धारित करने का फैसला करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के मिलकर फैसला करने से वैक्सीन निर्माता एक समान मूल्य रखने पर बाध्य हो जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा टीकों के लिए कई कीमतों की अनुमति देने का निर्णय भेदभावपूर्ण और प्रतिगामी है। राज्यों को सर्वसम्मति से निर्णय को अस्वीकार करना चाहिए। — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 23, 2021 कोरोना से बिगड़ते हालात पर केजरीवाल ने टेके घुटने, बोले- मैं CM होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा... मायावती का ट्वीट, की कोरोना वैक्सीन का एक दाम निर्धारित करने की मांग अस्पताल में आग लगने से हुई 14 मरीजों की मौत को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री- यह कोई नेशनल न्यूज नहीं है...