KTM Duke को पछाड़ेगी यह बाइक

महिंद्रा कंपनी ने बीएसए और जावा जैसे ब्रांड्स को खरीदने के बाद एक और मोटरसाइकिल ब्रांड पयूगोट को भी अपना बना लिया है. बता दें कि यह कंपनी बेहतरीन बाइक्स बनाने के लिए प्रसिद्द है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी 70 सालों के बाद फिर से वापसी करने की तैयारी में हैं. इसके लिए कंपनी ने तीन नई बाइक्स को पेश कर दिया है. 

पहली बाइक पी2एक्स रोडस्टर है. यह बाइक बीएस 6 उत्सर्जन नियमों का पालन करती है. वाइट एलाय व्हील्स, स्टाइलिश हैडलैम्प और शानदार ड्यूल बैरल एग्जॉस्ट इस बाइक को बेहतरीन लुक दे रहे है. दोनों बाइक्स महिंद्रा की मोजो 300 बाइक के तर्ज पर निर्मित है. इसलिए इनमे इंजन भी महिंद्रा मोजो बाइक का देखने को मिलेगा.   बता दें कि यह बाइक पयूगोट पी2एक्स कैफ़े रेसर है. बता दें कि यह एक कैफ़े रेसर बाइक के लुक के साथ आती है. यह बाइक 5 इंच के फुल डिजिटल टीएफटी स्क्रीन से लैस होगी जिसमे जीपीएस और नेविगेशन की सुविधा मिल रही है. ये बाइक्स फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस से लैस होंगी. साथ ही फुल एलईडी लाइट भी इन बाइक्स में देखने को मिलेंगे. 

 

यह भी पढ़ें...

पिछ्ला ब्रेक लगाने पर अगला हो जाएगा आगबबूला, इस दमदार स्कूटर की शानदार दस्तक

माइलेज में सबके बाप है ये वाहन, कीमत भी कर देगी हैरान

खुल गया सुजुकी की धाकड़ 1000 CC Katana का राज, सुनकर चौक उठेंगे आप

6 लाख रु तक का भारी डिस्काउंट, अभी घर ले आए इन दमदार कार को

 

Related News