आज गणेश चतुर्थी है और इस दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस त्यौहार को दस दिन तक मनाया जाता है साथ देशभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. गणेशजी को बुद्धि के देवता भी कहा जाता है. जिन छात्रों को पढाई में सफलता नहीं मिलती उन्हें गणेशजी का ध्यान और उनका पूजना करना चाहिए जिसके चलते आप पढाई में सफलता हासिल कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ चाहते हैं तो आइये बता देते हैं कैसे पा सकते हैं आप पढाई में सफलता. इन राशि वालो के लिए बप्पा लाए हैं खुशखबरी बुद्धि के देवता श्री गणेश की प्रतिमा को अपने घर में स्वच्छ करके मंदिर में लाल रंग के कपडे पर स्थापित करें. खुद स्नान कर और गणेशजी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा, पान, सुपारी, इत्र, दुग्ध, दही, शहद, रोली, सिन्दूर, पुष्प से विधिवत पूजन करें. इसके अलावा पहले उन्हें गणेश प्रतिमा के साथ कलश रखें गणेश जी को नई पीली धोती, जनेऊ, आभूषण, माला धारण कराएं. इसके बाद छात्र अपनी पढाई की वस्तुओं को मूर्ति के सामने स्थापित कर दें और इन सब चीज़ों से उनका पूजन करें. इस दौरान आप भगवान गणेश से सफलता और ज्ञान पा सकते हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर करें ये खूबसूरत तस्वीरें इसके अलावा आप अपनी राशि के अनुसार चीज़ों को दान भी कर सकते हैं. आपको बता दें, मेष राशि के छात्र लड्डू, वृष के इलाइची, मिथुन के दूर्वा, कर्क के लाल और सफेद अबीर, सिंह के कुमकुम रोली, कन्या वाले दूर्वा, तुला वाले सुगंधित इत्र, वृश्चिक के लड्डू, धनु के धार्मिक पुस्तक, मकर के जनेऊ, कुंभ के इत्र, मीन राशि के छात्र कलम चढाने से उनको लाभ होता है. यह भी पढ़ें... इस विधि से करें गणेशजी की स्थापना और पूजन, जानें मुहूर्त चतुर्थी पर चाँद देखने की गलती हो जाये तो ऐसे हों दोषमुक्त