नई दिल्ली : आख़िरकार केंद्र सरकार ने आज पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार इस साल जिन लोगों को पद्मश्री मिलेगा उनमे प्रमुख विराट कोहली, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर, विकास गोवाड, बॉलीवुड से अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और संजीव कपूर शामिल हैं. इनके अलावा नेपाल की अनुराधा कोइराला को सामाजिक कार्य के लिए , डॉ नपुसकर को सफाई के लिए, थंगावेलु, अशोक कुमार भट्टाचार्य और प्रोफेसर हरिकृष्ण सिंह को भी पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है. वहीं दूसरे और नामों की बात करे तो सिक्क‍िम के वेरका बहादुर, पत्रकार भावना सोमैया, मणिपुर के वारेप्पा नबा नेइल, लेखक नरेंद्र कोहली, एलि अहमद, साधु महार, टीके मूर्ति, मधुबनी पेंटिंग की बाओ देवी, कश्मीर के काशीनाथ पंडित और सिब्बल कंवल भी ऐसे नाम है जिनको पद्म सम्मान दिया जाएगा. हर साल गणतंत्र दिवस से पूर्व पद्म पुरस्कारों पाने वाले की नामों की घोषणा की जाती है. जिसमें राजनीति, खेल, समाजिक कार्यकर्ताओं और व्यवसाय जगत से जुड़ प्रसिद्ध लोगों का नाम शामिल है. प्रिंस के स्वागत में बोले PM मोदी - भारत - UAE मिलकर लिखेंगे विकास की ईबारत खिलाड़ी अक्षय का आइडिया, शहीदों की फैमिली को मिलेंगे 15-15 लाख