फिल्म पद्मावत को लेकर एक नई खबर है. अक्षय कुमार ने पैडमैन की रिलीज़ तारीख आगे बड़ा दी है. फिल्म अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. पहले पैडमैन 25 जनवरी को पद्मावत के साथ रिलीज होने वाली थी. अक्षय ने कहा, ''पद्मावत के साथ भिड़ंत की कोई वजह नहीं है. मैं इसे समझ सकता हूं और इस वक्त मुझसे ज्यादा संजय लीला भंसाली को इसकी ज्यादा जरूरत है.'' बता दें कि 9 उनका लकी नंबर है. .संजय लीला भंसाली ने कहा, ''आप सभी को पता है कि पद्मावत को लेकर किस तरह की चीजें हुई. इसलिए मैंने अक्षय से अनुरोध किया कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दें. मेरे इतना कहने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए दो मिनट का भी वक्त नहीं लिया. इसके लिए मैं ताउम्र उनका शुक्रगुजार रहूंगा.'' अक्षय कुमार ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि ''अच्छा सिनेमा अच्छा सिनेमा होता है. मैं कॉम्प‍िटीशन में भरोसा नहीं करता. हमारी फिल्म सिंपल, स्वीट और ओनेस्ट है. मैं खुश हूं कि पद्मावत फिल्म रिलीज हो चुके है.'' दूसरी ओर फिल्म ट्रेड के जानकारों का कहना है कि पद्मावत की तुलना में पैडमैन को कम थिएटर मिलेंगे. क्योंकि पद्मावत बड़ी फिल्म है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पद्मावत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श की बात कही. शिवराज ने कहा, ''हमने अपने एडवोकेट जनरल को सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की स्टडी करने को कहा है. मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है. हमारी अपनी चिंताएं हैं. अध्ययन के बाद हम सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी चिंताएं रखेंगे.'' Video : फिल्म रिलीज़ की ख़ुशी में ऐसे भावुक हुए भंसाली जी एमपी में क्या होगा पद्मावत फिल्म का ? अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को करणी सेना की धमकी