हिमाचल प्रदेश में पद्मावत को हरी झंडी

फिल्म 'पद्मावत' को जहां कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में रिलीज करने से मना कर दिया, वही हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रिलीज करने का फैसाला किया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, मैं पहले ही कह चुका था कि मैं कला का सम्मान करता हूं. जहां तक 'पद्मावत' से जुड़ी बात है, हिमाचल सरकार अपने प्रदेश में इस पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है. अगर इसमें कोई विवाद नहीं है तो हमें इस यहां रिलीज करने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहता हूं यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए. ''

इसके उलट मध्यप्रदेश ,गुजरात राजस्थान की बीजेपी सरकार इस फिल्म को अपने राज्य में बैन करने का फैसला कर चुकी हैं. पद्मावत का विरोध इस आधार पर हो रहा है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्‍यों से छेड़छाड़ की गई है, जिससे राजपूत राजा रतन सिंह और रानी पद्मावती के सम्‍मान पर आंच आई है. फिल्‍म में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाक काटने की धमकी तक दी गई. 

भाजपा के एक नेता ने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली और दीपिका का सिर कलम करने वालों को 10 करोड़ रुपए का इनाम दिए जाने तक की घोषणा कर डाली. गौरतलब है कि करणी सेना के संस्थापक ने शुक्रवार को ही अमहदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि पद्मावती से सिर्फ आई हटा देने से ही उनका विरोध समाप्त नहीं हो जाता. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय लीला भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है.''

वसुंधरा राजे के बाद शिवराज ने बैन की मध्य प्रदेश में 'पद्मावत'

करणी सेना ने किया सेंसर बोर्ड ऑफिस का घेराव

एक ही डेट पर फिल्म रिलीज़ करने के खिलाफ हैं भंसाली

 

Related News