भारत के अभिन्न हिस्से राजस्थान के पिंक शहर जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है. इस घटना के बाद पूरा बॉलीवुड निदेशक संजय लीला भंसाली के समर्थन में खड़ा हो गया है. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्रेटीज ने ट्वीट कर इस घटना पर दुःख जताया है. अब सुनने में आया है की इस घटना के बाद फ‍िल्‍म की शूटिंग रद्द कर दी गई है. फ‍िल्‍म क्रू मुंबई लौट रहा है. आपको बता दे की फ‍िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की घटना के मामले में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि ऐसे मामलो में लोगों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है. हालांकि उन्होंने मारपीट को पूरी तरह गलत बताया है और कहा कि यदि गुस्सा है तो उसे नियमों के तहत व्यक्त करे. मारपीट करना ठीक नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं. सोनम ने भंसाली मामले में PM मोदी को निशाने पर लिया.... भंसाली को पड़े तमाचे के बाद CM केजरीवाल भी एक्टिव!