अगर आप भी अपने घर को सजाने और सवांरने के शौक़ीन है तो इस बात का ध्यान हमेशा रखे की कही घर को सवांरते सवांरते कही कोई ऐसी गलती ना कर बैठे जो आप पर भारी पड़ जाये. क्योंकि कभी कभी सजावट की कुछ चीजे हमारे घर की नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाने का काम करती है. आइये जानते है क्या है वो चीजे- 1-अपने घर में कभी भी कोई ऐतिहासिक पेंटिंग नहीं लगनी चाहिए. इसके अलावा घर में डूबते सूरज की पेंटिंग लगाना भी अशुभ होता है. अपने घर में कभी भी जंगली और खूंखार जानवरों की पेंटिंग ना लगाए. 2-अपने घर की दीवार पर कभी किसी रोते हुए बच्चे की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इसके अलावा घर में कब्र या समाधि का चित्र लगाना अशुभ संकेत देता है. 3-अपने घर की पूरब दिशा की ओर उगते हुए सूरज की पेंटिंग लगाए. 4-रसोईघर में कभी भूलकर भी दवाइयां ना रखे. पूजा घर में मूर्तियों को आमने-सामने नही रखना चाहिए. बैडरूम की दीवारों का रंग हमेशा हल्का रखे. अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक या ॐ की तस्वीर लगाए. ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. ड्राइंग रूम में हमेशा ताजे फूलों का गुलदस्ता रखना चाहिए. ताकी फूलों की खुशबू की तरह आपके जीवन में भी खुशिया महकती रहे. बांसुरी से दूर होते है घर के वास्तु दोष मनीप्लांट की सूखी हुई पत्तिया होती है धन हानि का संकेत वास्तु के अनुसार नवरात्रो में करे माँ दुर्गा की पूजा