इस वर्ष होगा पैरा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

नई दिल्ली :  भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया योजना के तहत राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर देश के पहले राष्ट्रीय पैरा खेल आगामी 28 जून से 7 जुलाई तक आयोजित होंगे.इन खेलों का आयोजन पैरालम्पिक समिति करेगी और इसका पूरा खर्च खेल मंत्रालय वहां करेगा .खेल मंत्रालय द्वारा जारी तकनीकी हैंडबुक से यह जानकारी मिली.

इस बारे में पीसीआई के उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह ने बताया कि चार स्थानों कांतिरावा स्टेडियम, साइ सेंटर बेंगलूरू, कर्नाटक बैडमिंटन संघ स्टेडियम , कांतिरावा इंडोर स्टेडियम पर होने वाली यह खेल स्पर्धा दो साल में एक बार होगी और पहले खेल जकार्ता में अक्टूबर में होने वाले पैरा एशियाई खेलों के लिए क्वालीफायर रहेंगे.इस साल पहले पैरा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना बढ़िया फैसला है, जिसमें पैरा एथलीटों को भी पूरी तवज्जो मिलेगी .

आपको बता दें कि 16 से 40 आयुवर्ग में आयोजित होने वाले इन खेलों में पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, नेत्रहीन जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी पैरा खेल, पैरा तैराकी, टेबल टेनिस, व्हीलचेयर बास्केटबाल और व्हीलचेयर तलवारबाजी शामिल होंगे .इसमें कुल 416 पदक रखे गए हैं जिन पर खिलाडियों की नजरें लगी रहेगी. कुल प्रतियोगी 2192 ( 1311 पुरूष, 837 महिला और 44 मिश्रित) होंगे.

यह भी देखें

एशियाई खेलों में एक दो उलटफेर करना जरुरी - शटलर एन सिक्की

तीन रनों से मिली हार के बाद फूट-फूट कर रोते दिखे के एल राहुल

 

Related News