इस्‍लामाबाद। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बेहद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था दिनोदिन और बदत्तर होते जा रही है। यह समस्या अब इतनी बढ़ गई है कि खुद पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान को भी बात स्वीकारनी पड़ी है। ISI पाकिस्तान की सुरक्षा की पहली पंक्ति - इमरान खान पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में देश की आर्थिक समस्या से जुड़े एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के टॉप ब्यूरोक्रेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दिनोदिन बदत्तर होते जा रही है। उन्होंने यह भी कबूला कि वे कर्ज के जाल में बुरी तरह से फस गए है और अब सरकार के पास देश चलाने तक के लिए पैसे नहीं है। एशिया कप 2018: रोहित शर्मा ने कहा, पाकिस्तान से टक्कर के लिए तैयार भारत इमरान ने पाकिस्तान की इस गंभीर हालत का आरोप भी पिछली सरकार के सर पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि देश की पिछली सरकारों ने कर्ज ले लेकर देश में ऐसे कई प्रोजेट्स लगाए जिससे देश को केवल नुक्सान ही हुआ है। उनके इन फैसलों से आज पकिस्तान कर्ज के जाल में फस चुका है और हमारे पास देश चलाने तक का पैसा नहीं बचा है।इसके साथ ही इमरान खान ने होने सम्बोधन में यह भी कहा कि अब देश को इस संकट से निकालने का एक यही तरीका है कि अब देश में सभी तरह की फिजूलखर्जी पर रोक लगा दी जाये। ख़बरें और भी गंभीर का बड़ा बयान, कहा क्रिकेट से बड़ा होता है देश वीडियो: नशे में धुत पाकिस्तान उच्चायुक्त लंदन में दे रहे भाषण, बोलते समय लड़खड़ा रही जुबान भारत की एनएसजी सदस्यता की राह में सिर्फ चीन बाधक : अमेरिका