सियाचिन के पास नज़र आए पाकिस्तान के फाईटर जेट

स्कर्दू। पाकिस्तान की वायुसेना के फाईटर जेट भारतीय सीमा क्षेत्र के बेहद नज़दीक नज़र आए। दरअसल सियाचिन ग्लेशियर के समीप इन विमानों ने उड़ान भरी। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के एयरफोर्स प्रमुख सोहैल उमन द्वारा उड़ान भरी जा रही थी। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टस में इस बात का दावा किया गया था कि भारत द्वारा पाकिस्तान के दावे को अस्वीकार कर दिया गया। प्रैक्टिस हेतु पाकिस्तानी वायुसेना के मिराज जेट्स को भेजा गया।

पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल द्वारा सैनिकों से चर्चा कर धमकी दी गई कि पाकिस्तान पर यदि किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो फिर भारत को हमारा जवाब लंबे समय तक याद रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के जेट्स द्वारा स्कर्दू से उड़ान भरी गई थी। यहां के एयरबेस पर पाकिस्तान के चीफ आॅफ एयर स्टाफ सोहैल अमन पहुंचे थे। पाकिस्तान एयरफोर्स के प्रमुख मिराज फाइटर जेट्स को प्रैक्टिस फ्लाइट हेतु भेजा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा कादरी एयरबेस पर सैनिकों से यह कहा गया कि भारत के बयानों से पाकिस्तान को कोई चिंता नहीं करना चाहिए। यदि भारत द्वारा किसी तरह से हमला किया गया तो फिर उनका जवाब यही होगा कि देश की पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी। भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की चैकियों को नष्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान की इन चौकियों को लेकर यह कहा जाता रहा है कि कवर फायर देकर ये चैकियां घुसपैठ में आतंकियों की सहायता भी किया करती थीं। मिली जानकारी के अनुसार सियाचिन तीन ओर से पाकिस्तान व चीन से घिरा हुआ था। दरअसल यहां पर चीन व पाकिस्तान से लगी हुई सीमा आती हैं और यह क्षेत्र भारत के लिए महत्वपूर्ण रण क्षेत्र है। हालांकि यहां पर भारतीय सेना के जवानों को तैनात करना बेहद जटिल है क्योंकि ठंड में यहां पर माइनस 30 से 55 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहता है।

भारतीय सेना की कार्रवाई को पाकिस्तान ने नाकारा, जारी किया अपना वीडियो

जेटली ने किया सेना की कार्रवाई का समर्थन, कहा : कश्मीर में शांति के लिए यह जरुरी

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले केजरीवाल ने इस बार दी सेना को सलामी

 

 

Related News