इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आगामी 25 जुलाई यानी अगले बुधवार को पाकिस्तान में इलेक्शन होने वाले हैं. लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान के अंदर ही यह सवाल पनप रहे है कि इस बार पाकिस्तान में इलेक्शन नहीं सिर्फ सेलेक्शन होने वाला है. माना जा रहा है कि इस बार पाक में प्रधानमंत्री का सेलेक्शन अवाम नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना करेगी. पाक में इतिहास गवाह रहा है कि यहाँ कि सेना मुल्क का वज़ीरे आज़म बनाती है या खुद ही उस पर काबिज़ हो जाती है. तो साल 2018 का आम चुनाव इससे अछूता कैसे रह जाता. यहाँ पर अब तक अपने पत्तों को छुपाए बैठी पाकिस्तानी आर्मी ने धीरे धीरे अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए है. पाकिस्तानी सेना नवाज़ शरीफ से सेना नाराज़ है. क्योंकि उनका सबसे बड़ा गुनाह ये है कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कबूल किया कि भारत पर हुए दो बड़े आतंकी हमले पाकिस्तान की धरती से कराए गए थे.ज़ाहिर है पाकिस्तान में सेना की नाराज़गी मतलब या तो देश निकाला होता है या जेल. माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में पाक सेना कि कठ पुतली बने इमरान खान का ही सिलेक्शन होगा यानी के इमरान इस बार चुनाव जीत सकते है. यह भी पढ़े.. इस कुत्ते को मिला सबसे बदसूरत और भद्दा दिखने का अवार्ड क्या आपने देखा दुनिया का सबसे पुराना होटल 'लॉलीपॉप लागेलू' की लॉलीपॉप कहाँ से आई जानते हैं आप