इस्लामाबाद. भारत और इसके पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच के बनते-बिगड़ते रिश्ते पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ते ही जा रहे है. भारत सरकार द्वारा दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने के लाख प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान की ओर से कोई न कोई ऐसी हरकत कर ही दी जाती है जो इन दोनों देशों के रिश्तों को बद से बदतर कर दे. इमरान के वार पर भारत का करारा पलटवार, कहा पहले खुद का घर संभाले पाकिस्तान इसी कड़ी में आज पाकिस्तान ने 16 भारीतय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन मछुआरों का कासुर सिर्फ इतना ही था ये मछली पकड़ते वक्त गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुस गए थे. पाकिस्तानी सेना ने इन मछुआरों को गिरफ्तार करने के साथ साथ इनकी तीन नावों को भी जब्त कर लिया है. यह गिरफ़्तारी पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने अपने एक अभियान के तहत बीते सोमवार को की है, लेकिन इस बात की जानकारी आज सामने आई है. पीएमएसए के अधिकारीयों ने पाकिस्तान के कराची के डॉक पुलिस थाने में इन भारीतय मछुआरों के खिलाफ एक मामला भी दर्ज करवाया है. पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर भारत के खिलाफ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इससे पहले भी भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर चुका है. दरअसल अरब सागर में सर क्रीक छेत्र के पास भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा को सुनिश्चित करने के लिए कोई तकनीक नहीं है. इस वजह से अक्सर भारत और पाक के मछुवारे अनजाने में ही एक दूसरे की सीमा में घुस जाते है और फिर गिरफ्तार कर लिए जाते है. ख़बरें और भी पाक से बातचीत को तैयार भारत, आतंक और वार्ता एक साथ संभव नहीं: राजनाथ सिंह फिर दिखा पाक का नापाक चेहरा, सेना के ब्रिगेड मुख्यालय में किया विस्फोट सऊदी से इमरान खान का ऐलान, 2019 चुनावों के बाद फिर करेंगे भारत के साथ ये काम