नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज चल रही है, इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल करके खिताब पर कब्जा कर लिया है, हालांकि तीसरा मुकाबला अभी खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जहां अभी तक कोई भी टीम नहीं पहुँच पाई है. भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी 20 सीरीज में तीन विश्व रिकॉर्ड कर रहे हैं रोहित शर्मा का इंतज़ार टी 20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने लगातार 11वीं बार कोई सीरीज जीती है, पाकिस्तान से पहले किसी भी टीम ने इस प्रारूप में लगातार 11 सीरीज नहीं जीती हैं, कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान की टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पिछले दो वर्ष से भी ज्यादा समय से कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है, ये भी अपने आप में बेमिसाल है. ग्रीम स्मिथ ने विराट को बताया सुपरस्टार, कहा टेस्ट क्रिकेट को जिन्दा रखेंगे कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने लगातार अपनी 11वीं सीरीज तो जीती ही साथ ही एक अन्य रिकॉर्ड भी बनाया है, सरफराज अहमद की कप्तानी में टी 20 क्रिकेट में पाकिस्तान का चेज रिकॉर्ड सौ फीसदी रहा है. इस मैच में भी न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 153 रन बनाए, जिसके पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों पर कब्ज़ा कर लिया. खबरें और भी:- जन्मदिन विशेष : कोहली को 'विराट' बनाती है ये खास बातें... पेरिस मास्टर्स टेनिस: सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर, अब जोकोविच से होगी भिड़ंत प्रो कबड्डी लीग 2018 में शुक्रवार को खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले