गुब्बारे से बंधा मिला 5 हजार का पाकिस्तानी नोट

हरियाणा :   हरियाणा के सिरसा ज़िले  के गांव छतरियां में एक खेत से एक  गुब्बारा और 5000 रुपये का पाकिस्तान का नोट मिलने से  गांव वाले अचरज में पड़ गए. इस घटना की  सूचना  ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने नोट और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के लिए जो नोट पुलिस को मिला है उस पर स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान लिखा हुआ है साथ ही उस पर जिन्ना की फोटो भी लगी हुई है. पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि आखिर ये गुब्बारा कहां से आया है और उस पर बंधा हुआ नोट असली है या नकली.पुलिस इस नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज रही है. फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये नोट असली है या नकली.

बता दें कि इस गुब्बारे को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि गुब्बारा गुलाबी रंग का था, जिस पर पांच हजार का एक नोट बंधा हुआ था. नोट पर पाकिस्तानी बैंक का नाम दर्ज है, हम नोट को जांच के लिए मधुबन भेजेंगे. 

प्लॉट आवंटन मामले में हुड्डा की बढ़ेंगी मुश्किलें नाबालिग पडोसी ने किया पड़ोसन का रेप

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

   

Related News