'बच्चे हैं, जोश-जोश में हो गया..', प्रियंथा को जिन्दा जलाने पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बिगड़े बोल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ‘ईशनिंदा’ का इल्जाम लगा कर एक श्रीलंकाई नागरिक को बीच सड़क पर मार डाला गया और अब वहाँ के रक्षा मंत्री ने हमलावरों का ये कहते हुए बचाव किया है कि जिन्होंने फैक्ट्री मैनेजर को जिंदा जलाया वो बच्चे हैं और जोश में आकर उन्होंने ये सब किया है। उनके अनुसार, यदि वो भी जोश में हों तो ऐसी गलती कर सकते हैं।

 

श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा कुमारा की हत्या मामले में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने कहा कि, 'बच्चे हैं, बड़े होते हैं, इस्लामी दीन है, सोच अधिक है, जोश में आ जाते हैं, इसका ये मतलब नहीं कि ‘ये’ किया तो ‘ये’ हो गया। ये हर किसी की अपनी सोच है। वहाँ पर लड़के जमा हुए। उन्होंने इस्लाम का नारा लगाया कि ये इस्लाम के विरुद्ध काम है। जज्बे में आ गए। काम हो गया अचानक। इसका ये मतलब नहीं है सब कुछ बिगड़ गया है।'

परवेज़ ने आगे कहा, 'प्लीज आप लोगों को समझाएँ ज़रा। युवा हैं, जोश में आते हैं। दीन में मैं भी जज्बे में आऊँगा तो मैं भी गलत करूँगा। इसका मतलब ये नहीं है कि पाकिस्तान तबाही की ओर जा रहा है।' रक्षामंत्री ने आगे पत्रकार से पुछा, 'जब आप कॉलेज में थे जज्बा था आप में? था। ये न कहें जब (जवानी में) हम पागल होते थे, जब हम जवान होते थे, कुछ भी करने के लिए तैयार होते थे। मगर जैसे-जैसे बढ़े हमने महसूस किया कि जो जज्बा है वो हमें संभालकर रखना है। बच्चों का होता है कि लड़ाइयाँ भी होती हैं, हत्याएं भी हो जाती हैं, इसका मतलब ये है कि सरकार की गलती है।'

अपनी सरकार पर लग रहे आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए रक्षा मंत्री ने सारा ठीकरा पत्रकारों पर फोड़ दिया। परवेज़ ने कहा कि, 'आप लोग हर चीज सरकार पर डालते हैं- आप ये सोच क्यों नहीं बदलते। आप मुझसे सवाल करते हैं। आप लोग सामने आएँ। आपके एंकर आएँ, सबको दीन की बातें बताएँ। किन्तु आप लोग केवल विज्ञापन लेते हैं, पैसे कमाते हैं…न दीन की बातें करते हैं न तालीम की बात करते हैं और न सेहत की बात करते हैं। बस केवल पैसा ही कमाना होता है।' बता दें कि, प्रियंथा कुमारा की जिस निर्मम तरीके से हत्या की गई, उसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है, लेकिन पाक के रक्षा मंत्री उसे बच्चों द्वारा जोश में किया हुआ काम बता रहे हैं। क्या इससे ऐसी क्रूर और वीभत्स घटनाओं को बढ़ावा नहीं मिलेगा ?

WHO ने दक्षिण अफ्रीका से सीधी उड़ान पर रोक जारी रखने वाले कुछ देशों पर नाराजगी जताई

रूसी वित्त मंत्री ने आज की 2+2 प्रारूप बैठक से पहले भारत के साथ अच्छे संबंधों पर जोर दिया

जापान के प्रधानमंत्री ने रक्षा मुद्रा को मजबूत करने का आह्वान किया

Related News