इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने आज इन खबरों को दुष्प्रचार बताते हुए खारिज कर दिया कि बलूचिस्तान प्रांत में सामरिक महत्व के ग्वादर बंदरगाह के पास चीन एक सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है. पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैज़ल ने कहा, 'ग्वादर के पास किसी भी चीनी सैन्य अड्डे को बनाने को कोई प्रस्ताव नहीं है. ये सीपीईसी और पाकिस्तान और चीन के बीच गहरे होते रिश्ते के खिलाफ एक प्रोपेगैंडा है.' वहीं, भारत के एक इंटरसेप्टर मिसाइल का प्रक्षेपण करने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए फैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के प्रति कई मिसाइल एवं परमाणु संयम उपाय पेश किए हैं. 50 बिलियन डॉलर के सीपीईसी चीन का वन बेल्ट वन रोड का हिस्सा है और ये पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है. सीपीईसी चीन के हिंसाग्रस्त प्रांत शिंगसियांग को पाकिस्तान के बलोचिस्तान को जोड़ता है. भारत इस परियोजना का विरोध कर रहा है क्योंकि ये पीओके से होकर गुजरता है. उन्होने कहा, 'हमने मिसाइल और परमाणु मिसाइलों पर रोक लगाने के लिये कई प्रस्ताव दिये हैं जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी शामिल है. पाकिस्तान अपने देश की सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने के साथ ही हमेशा संयम और जिम्मेदारी की नीति के रास्ते पर चलता रहेगा.' फैसल ने कहा कि कुलभूषण के मुद्दे पर भारत के रुख से साफ है कि वो दोहरे मापदंड अपनाता है. बंगलादेश मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल अमेरिका में 'बॉम्ब साइक्लोन' का कहर ईरान: प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई, कड़ी निंदा