राजनाथ सिंह के 'मुंहतोड़ जवाब देंगे' वाले बयान पर PAK को लगी मिर्ची, दिया ये बयान

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने एक बयान में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा था कि यदि पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो नया भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. अब पाकिस्तान को राजनाथ सिंह के इस बयान से मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ के इस बयान को अत्यधिक गैर-जिम्मेदार, भड़काऊ और गैर-जरुरी बताया है. PAK ने कहा है कि वे किसी भी आक्रमण से अपना बचाव करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. 

पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, 'भारत के मंत्री की टिप्पणी पूरी तरह से भ्रामक है और इससे स्पष्ट होता है कि उनका अपने पड़ोसी मुल्कों को लेकर क्या रवैया है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत के नेता पड़ोसी देशों पर उंगली उठाते हुए झूठ और कल्पनाओं में लिप्त रहते हैं. अपनी इन हरकतों के सहारे भारतीय नेता जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन से वैश्विक समुदाय का ध्यान भटकाने का प्रयास करना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का नफरत भरा अभियान पूरी तरह से उजागर हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उनकी बातों को मानने वाला कोई नहीं है.'

पाकिस्तान ने कहा है कि, 'पाकिस्तान, भारत के किसी भी आक्रमण से अपना बचाव करने में पूरी तरह सक्षम है. फरवरी 2019 में भारतीय दुस्साहस को नाकाम करने में पाकिस्तान की क्षमता और संकल्प का पूरा विश्व गवाह बना था. पाक ने फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर में बेकसूर कश्मीरियों के खिलाफ गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन और गंभीर अपराध किए जा रहे हैं. भारत सरकार की हताशा इस तथ्य से स्पष्ट होती है कि कश्मीर में अपने बेरोकटोक वालीं कार्रवाइयों के बाद भी, ये सरकार कश्मीरियों की आवाज को बंद कराने में विफल रही है.'

धार्मिक यात्रा के बहाने वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, राजस्थान में बढ़ी भाजपा की टेंशन

क्या कृषि कानून की तरह CAA-NRC भी वापस होना चाहिए ? जानिए क्या बोले राकेश टिकैत

आज से केजरीवाल का दो दिवसीय पंजाब दौरा, कर सकते हैं कई लोकलुभावन ऐलान

 

Related News