पेशावर: पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज (Zafar Sarfraz) की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई है. जियो टीवी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि सरफराज ने सोमवार देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 50 वर्षीय सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिनकी कोरोन वायरस के संक्रमण में आकर मौत हो गई है. पिछले मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें पिछले 3 दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था. सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के मध्य लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था. सरफराज ने पेशावर के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 616 रन बनाए थे. वो साल 2000 के मध्य में पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे. कोरोना की वजह से ही पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व शतरंज खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की आयु में मौत हो गई थी. पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सौरव गांगुली के नक्से कदम पर चलना चाहता है यह फुटबॉलर इस फुटबॉलर की माँ का डोला दिल, 22 वर्ष के मॉडल से कर बैठी मोहब्बत इस खिताब को पाने के बाद Carlos Brathwaite महसूस करते है यूनिवर्स बॉस जैसा