पाकिस्तान को न्यूक्लियर शक्ति बनने के बाद आर्थिक शक्ति बनना होगा

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि 1998 में पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट ने साउथ एशिया में संतुलन कायम किया. जिसके साथ ही दुश्मनो को कड़ा संकेत दिया कि आक्रमक रुख रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. न्यूक्लियर टेस्ट के एनिवर्सरी पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए याद रखने योग्य है.

शरीफ ने आगे कहा, पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम ने साऊथ एशिया में पावर बैलेंस कायम किया है. साथ ही शांति का प्रतिक बना जिससे क्षेत्र में मौजूद छोटे राष्ट्रों ने चैन की साँस ली. शरीफ ने कहा कि न्यूक्लियर शक्ति बनने के बाद देश को अब आर्थिक शक्ति बनाने का वक्त आ गया है. वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी देश की रक्षा को उसकी आर्थिक स्थिरता से अलग नहीं किया जा सकता.

इस मौके पर नवाज शरीफ ने बताया कि देश की आर्थिक विकास की यात्रा तेजी से चल रही है और परमाणु विस्फोट की तरह ही पाकिस्तान आर्थिक विस्फोट करेगा. नवाज ने कहा देश कर्जदार है जिन्होंने पाकिस्तान का न्यूक्लियर शक्ति बनने में सहयोग किया.

ये भी पढ़े 

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

क्या ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर पाएगी इंडिया

पाक का आतंक प्रेम, हिज्बुल कमांडर भट्ट की मौत पर जताया दुख

 

Related News