कंगाली के बाद भी पाक के रक्षा बजट में इजाफा, आखिर क्या है प्लान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद ने गुरुवार को सर्वसम्मति से अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिए 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को स्वीकृति दे दी है. संघीय राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने 11 जून को आम बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि रक्षा क्षेत्र के लिये बजटीय आवंटन गत वर्ष के समान ही किया गया है. हालांकि बजट दस्तावेज यह दर्शाता है कि सरकार ने इसमें 4.5 प्रतिशत का मामूली इजाफा किया है.

गौरतलब है कि बदहाली से परेशान इमरान खान सरकार अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के प्रयासों में लगी है. इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय संस्‍थाओं से कर्ज ले रही है. हालांकि इसके लिए इमरान खान सरकार की अपने ही देश में कड़ी आलोचना भी हो रही है. इस संबंध में पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने अर्थव्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर बीते दिनों पीएम इमरान खान की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘‘हम भारत के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते थे.’’

शरीफ ने नेशनल असेंबली में एक सप्ताह के हंगामे के बाद बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि खराब नीतियों की वजह से अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तान से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ‘‘अफगानी मुद्रा पाकिस्तानी मुद्रा से ज्यादा मजबूत है...बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आमदन हमसे ज्यादा है.’’

G-20 समिट में पहुँच रहे थे ये राष्ट्रपति, काफिले से बरामद हुई 39 किलो कोकेन !

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प से की द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जापान में बोले पीएम मोदी, कहा- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

 

Related News